बरेली में रोड के किनारे नल पर पानी पीने जा रहे 5वीं के छात्र को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिससे उसके घर में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना थाना भमोरा क्षेत्र के मिलक मझारा की है।
मिलक मझारा निवासी राजपाल का बड़ा पुत्र अमित (11) चांडपुर बल्लिया मार्ग पर गांव मे ही बने तिराहे के पास लगे नल पर पानी पीने जा रहा था। तभी बल्तिया तरफ से आ रही बुलेट मोटरसाइकिल के चालक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे बरेली के निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
बच्चे की मां नहीं है
बच्चे की ताई लालबती ने बताया कि अमित की मां नही है। अमित से छोटा उसका एक भाई और बहन है। अमित गांव के ही स्कूल में कक्षा 5 का छात्र था।