JANTA KI PUKAR

मेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने कहा- मैं नेता हूं, गांधी परिवार की नौकरी नहीं कर रहा। कांग्रेस से कोई तनख्वाह नहीं लेता हूं। मैं शुद्ध रूप से नेता हूं। जब यहां आया था इनसे (स्मृति) बहुत बड़ी हैसियत रखता था। अब मैं ये कह रहा हूं कि स्मृति ईरानी को मैं भी हराऊंगा।

‘मैं नेता हूं, गांधी परिवार की नौकरी नहीं करता’:केएल शर्मा बोले- स्मृति ईरानी को हराऊंगा; अखिलेश ने BJP से पूछे 73 सवाल

 

इधर, अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर 73 सवाल पोस्ट करके भाजपा से जवाब मांगा है। अखिलेश ने लिखा-जनता के ये सच्चे सवाल ही भाजपा की झूठी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। उन्होंने कोरोना वैक्सीन, आरक्षण, नौकरी, पेपर लीक, अग्निवीर, नोटबंदी और GST को लेकर जवाब पूछे हैं।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। 7 मई को मतदान होगा।

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *