JANTA KI PUKAR

बदायूँः 19 अप्रैल 2024 उप कृषि निदेशक मनोज कुमार ने अवगत कराया है कि कृषि निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देशित किया गया कि मोबाइल नम्बरों से 7290912735, 7037767569, 9719775461, 9170935887, 6397850849 आदि से जनपद में कतिपय कृषकों जिनके द्वारा सोलर पम्प हेतु आवेदन किया गया है, के पास फोन किया जा रहा है अथवा कृषि विभाग के संदेश के समतुल्य संदेश भेजा जा रहा है कि आपको अधिकतम सब्सिडी की सुविधा दी जा रही है आपसे कृषक अंश कम लिया जा रहा है, आप कृषक अंश की धनराशि इण्डियन बैंक के खाता संख्या-7748563270, एस0बी0आई0 बैंक के खाता संख्या-42762571204, एन0एस0डी0एल0 बैंक के खाता संख्या-501023740735, 501024431987 एवं अन्य बैंकों के खातों में जमा करने का संदेश भेजा जा रहा है।
उक्त के संबंध में कृषक भाईयों को अवगत कराना है कि सोलर पम्प हेतु कृषकों के चयन एवं टोकन कन्फर्म करने की आनलाईन व्यवस्था है जो पूरी तरह से पारदर्शी है एवं टोकन कन्फर्म करने के पश्चात कृषि विभाग के पोर्टल पर उनके पंजीकृत मोबाईल नम्बरों पर मैसेज कृषि विभाग की तरफ से जाता है। तत्पश्चात कृषकों द्वारा चालान जनरेट करने के उपरान्त ही आनलाइन/आफलाइन धनराशि जमा की जाती है। किसी भी असुविधा एवं जानकारी हेतु कृषक भाई उप कृषि निदेशक, बदायूँ कार्यालय से सम्पर्क कर ले।

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *