बदायूँ: 19 अप्रैल। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान दिवस 07 मई 2024 में मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिये एवं लोकतंत्र में अपनी सशक्त भूमिका निभाने के लिये मतदान की उपयोगिता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप के तहत प्रत्येक स्तर पर स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में अभिभावक संकल्प पत्र वितरण समारोह के आयोजन का शुभारम्भ राजकीय महिला महाविद्यालय घंटाघर में सामान्य प्रेक्षक के०के०सुदामा राव ने किया।
प्रेक्षक के०के०सुदामा राव ने उपस्थित युवा वोटर्स, शिक्षकगण उपस्थित नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत का लोकसभा सामान्य निर्वाचन विश्व मे लोकतंत्र का सबसे बड़ा महात्यौहार है। जिसमें हर एक वोट महत्वपूर्ण है उन्होंने प्रथम बार वोटर्स बने युवा मतदाताओं से अपील कि दिनाँक 07 मई 2024 को मतदान दिवस वाले दिन सर्वप्रथम अपना मत डालें तथा अपने परिवार का मत अवश्य डलवाएं एवं आपके निवास स्थान के निकट रहने वाले दिव्यांग मतदाताओं, वृद्ध मतदाताओं की मत डालने में मदद अवश्य करें।
उन्होंने युवा वोटर्स से कहा कि आपको संकल्प पत्र इस अनुरोध के साथ दिया जा रहा है की इसे अपने माता-पिता और अभिभावकों को पढवाकर उनसे अवश्य भरवाएं एवं उनसे वोट की अपील करते हुये संकल्प दिलवाये कि मतदान दिवस के दिन सर्वप्रथम मतदान करेंगे, इसके पश्चात अन्य काम करेंगे। इसके बाद उपस्थित जनसमूह को मतदाता शपथ दिलाई गयी गयी। पी० डब्ल० डी० आइकन धर्मेन्द्र सिंह के साथ प्रेक्षक द्वारा सेल्फी ली गई तद्पश्चात हस्ताक्षर कर लोगों को जागरूक किया।
प्रेक्षक के०के० सुदामा राव ने महाविद्यालय एवं इण्टर कालेज से आए वोटर एवं बच्चों ,अभिभावकों, माता-पिता एवं मतदाताओं को 07 मई 2024 को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया। एम०एस०एन० दास के स्टूडेंट द्वारा नूक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया एवं उदय सिंह द्धारा रैप गीत के माध्यम से जागरूक किया गया।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह ने लोगों को मतदान से होने वाले लाभ के बारे में बताया। कहा कि गांव-शहर की समग्र विकास के लिए हर एक वोट जरूरी है। अगर अपने गांव नगर का विकास करना है तो सही व्यक्ति को चुनना एवं उसे चुनने की प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग करना भी उतना ही आवश्यक है।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवेश कुमार ,तहसीलदार सदर सुरेन्द्र कुमार ,राजकीय महिला महाविद्यालयकी प्राचार्य प्रोफेसर स्मिता जैन, शिक्षक मोहम्मद असरार, गायत्री परिवार के संजीव शर्मा, प्रो० मनवीर सिंह,कैप्टन डा० एस०के० सिंह, डा0 सत्यम मिश्रा, डा० सिरसा शाक्य, डा०श्रद्धा गुप्ता, स्वीप सह-प्रभारी सरवर अली, डॉ० पंकज कुमार, दिनेश यादव, तनुज मिश्रा, रोहित कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।