अपर जिला अधिकारी प्रशासन वी0के0 सिंह ने बताया कि जनपद की नवसृजित नगर पंचायत दहगवां में शासन की मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना अंतर्गत विकास परत सृजनात्मक कार्य कराए जाने हैं। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी एक डी0पी0आर0(डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कराई गई थी जिसके अंतर्गत कार्य कराए गए।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष आठ श्रेणी में 18 कार्यों की डीपीआर तैयार कराई गई है जो कि करीब दो करोड रुपए की है। उन्होंने बताया कि दहगवां में नाली, सीसी रोड, स्ट्रीट लाइट, मार्केट प्लेस डेवलपमेंट, चौराहों का विकास व सौंदर्यीकरण, परिषदीय विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प आदि विकास परक कार्य कराए जाने हैं, जिसके संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति में चर्चा की गई।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत देहगांव डॉक्टर राजेश कुमार अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मनीष कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
बदायूँ : 27 अक्टूबर। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना अंतर्गत नवसृजित नगर निकाय दहगवां में विकास परत सृजनात्मक कार्यों के संबंध में बैठक की। उन्होंने करीब दो करोड रुपए की तैयार की गई डीपीआर के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की गाइडलाइन की अनुरूपी डीपीआर तैयार कराई जाए ताकि उसकी अंतिम रूप दिया जा सके।