JANTA KI PUKAR

Rapid rai to Noida International Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को गाजियाबाद में देश की पहली हाई स्‍पीड नमो भारत रैपिड रेल की शुरुआत हो चुकी है. साहिबाबाद से दुहाई तक के सेक्‍शन की शुरुआत के साथ ही नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (एनसीआरटीसी) ने गाजियाबाद को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आरआरटीएस से जोडने का प्रस्‍ताव भी तैयार कर लिया है. आने वाले समय में रैपिड रेल चलने से न केवल नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है बल्कि यहां से एनसीआर का सफर भी आसान होने जा रहा है.

एनसीआरटीसी के प्रस्‍ताव के बाद न सिर्फ लोगों को ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के जाम से निजात मिलेगी बल्‍क‍ि आने वाले समय में ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्‍ट से एनसीआर का सफर भी आसान हो जाएगा. कई इलाकों के लिए कनेक्टिविटी बेहतर होने से विकास को पंख लगेंगे और ग्रेनो में रियल एस्‍टेट सेक्‍टर को भी इसका लाभ मिलने जा रहा है.

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *