बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर एक और सनसनीखेज आरोप लगाया है. निशिकांत दुबे ने शनिवार को दावा किया कि जब मोइत्रा भारत में थीं, तब उनकी संसदीय लॉगिन आईडी का इस्तेमाल दुबई में किया गया था. उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) ने खुद जांच एजेंसियों को यह जानकारी दी है.
भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा, ‘कुछ पैसे के लिए एक सांसद ने देश की सुरक्षा को गिरवी रखा. दुबई से संसद के आईडी खोले गए, उस वक़्त कथित सांसद भारत में ही थीं. पूरी भारत सरकार, देश के प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) जी, वित्त विभाग, केन्द्रीय एजेंसियां इसी एनआईसी का इस्तेमाल करते हैं…’
दुबे ने एजेंसी का नाम नहीं बताते हुए पोस्ट में लिखा, ‘क्या तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दलों को अब भी राजनीति करना है. निर्णय जनता करेगी. एनआईसी ने यह जानकारी जांच एजेंसी को दी है’.