JANTA KI PUKAR

नई दिल्ली. बाबर आजम इस समय दुनिया के नंबर-1 बैटर हैं. ऐसे में पाकिस्तान से वर्ल्ड कप 2023 में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की रही थी, लेकिन टीम 4 में से 2 मुकाबले गंवा चुकी है. ऐसे में उसके सेमीफाइनल तक की राह मुश्किल हो गई है. सेमीफाइनल में डायरेक्ट क्वालिफाई करने के लिए किसी भी टीम को 7 मैच जीतना जरूरी है. ऐसे में पाकिस्तान के बचे पांचों मैच अब करो या मरो वाले हैं. टीम को शुक्रवार को एक मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 रन से हार मिली थी. टीम पॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर खिसक गई है. राउंड रॉबिन में हर टीम को 9-9 मैच खेलने हैं. टॉप-4 टीम को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी. न्यूजीलैंड पहले और भारत दूसरे नंबर पर है. इससे पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. बाबर एंड कंपनी ने अब तक नीदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ ही जीत दर्ज की है.

अब बात पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी की. उसके बैटर साल 2023 में पावरप्ले में यानी पहले 10 ओवर में एक भी छक्के नहीं लगा सके हैं. इस दौरान उनके बैटर्स ने 1142 गेंद का सामना किया है. यानी पाकिस्तान के बल्लेबाज बड़ा शॉट नहीं खेल पा रहे हैं. साल 2023 में पावरप्ले में सबसे अधिक छक्के टीम इंडिया ने लगाए हैं. भारतीय बैटर्स ने 43 छक्के जड़े हैं. इसमें कप्तान रोहित शर्मा का योगदान सबसे अधिक है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने 34 तो साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने 19 छक्के लगाए हैं.

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *