बदायूँ: 22 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा जारी पत्र तथा सामान्य विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी विज्ञप्ति के क्रम में उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 से संबंधित जनपदों में निर्वाचन के प्रयोजन के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद बदायूं में मतदान दिवस 07 मई 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। उन्होंने बताया कि जिले के कोषागार तथा उपकोषागार भी इस तिथि को बंद रहेंगे।