JANTA KI PUKAR

बदायूँ: 22 अप्रैल। माध्यमिक शिक्षा परिषद उ०प्र० प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडियट परीक्षा वर्ष 2024 में प्रदेश स्तरीय मेरिट सूची में में स्थान प्राप्त जनपद बदायूँ के चार मेधावी छात्र एवं छात्राओं को जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार बदायूँ में प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के प्रेक्षक के0के0 सुदामा राव ने भी मेधावी छात्र एवं छात्राओं को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


अयोध्या प्रसाद सरस्वती विद्या मन्दिर उ०मा०वि०उझानी बदायूँ की नियति वाष्र्णेय ने हाईस्कूल परीक्षा में 97.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर 7वां स्थान प्राप्त किया। भूदेवी वाष्र्णीय इण्टर कालेज बिल्सी बदायूँ के रोहित चैहान ने हाईस्कूल परीक्षा में 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर 9वां स्थान प्राप्त किया। श्रीराम सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज गीराजी चैकी बदायूँ के पार्थ वैश्य ने इण्टरमीडियट परीक्षा में 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर 7वां स्थान प्राप्त किया। एस० शे०एस०यो० अग्रवाल सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज उझानी बदायूँ की पल्लवी शर्मा ने इण्टरमीडियट परीक्षा में 96.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर 10वां स्थान प्राप्त किया।
अयोध्या प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा नियति वाष्र्णेय ने हाई स्कूल की परीक्षा में 97.33 प्रतिशत के साथ प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं उझानी नगर का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन कर दिया। नियति के पिता रमेश प्रकाश वार्ष्णेय मिष्ठान विक्रेता है। नियति अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल के शिक्षकों एवं अपने माता-पिता को दे रही हैं। उसने कहा कि मुझे समय-समय पर अपने शिक्षकों का निर्देशन मिलता रहा। मैं प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढ़ती थी एवं इन सब में मेरी मां मदद करती थीं। नियति भविष्य में पीसीएस जे करना चाहती है, जिससे वह गरीबों को न्याय दिला सके उसकी इस इच्छा पर घर वालों ने खुशी जाहिर की।

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *