JANTA KI PUKAR

 

बरेली। बरेली के चुनावी मैदान में आईएमसी उतर आई है। मौलाना तौकीर की पार्टी आईएमसी के जिलाध्यक्ष फरहत खान ने शुक्रवार को बरेली लोकसभा सीट पर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। ऐसे में मान जा रहा है कि आईएमसी के चुनाव लड़ने से बरेली की सीट पर सपा के वोट बैंक में सीधी सेंधमारी होगी। इसको धार देने के लिए मौलाना तौकीर रजा खान ने बरेली के सभी नौ विधानसभा के आईएमसी पदाधिकारियों और र्काकताओं को प्रत्याशी फरहत खान के लिए चुनाव प्रचार करने के निर्देश जारी किए हैं।
घर-घर जाकर वोट मांगने की अपील की, भाजपा पर किया हमला
मीडिया प्रभारी मुनीश इदरीसी ने बताया कि आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर पार्टी प्रत्याशी फरहत खान के समर्थन में वोट मांगने की अपील की है। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा कथित सेकुलर दल है। ऐसे में भाजपा को नाकाम करना जरूरी है। इसके अलावा जो साजिशें रचकर आपकी आवाज को दबाने की कोशिशें कर रहे है उनको पहचानना अत्यधिक आवश्यक है। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान आईएमसी प्रत्याशी फरहत खान के साथ डॉ. नफीस खान, नदीम खान, मुनीर इदरीसी, अफजाल बेग, नदीम कुरैशी, मकदूम बेग, तकदीरूल हसन, मुदस्सर मिर्जा, अल्तमश रजा आदि मौजूद रहे।

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *