JANTA KI PUKAR

बरेली में नाथ महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई थी, लेकिन शासन से हरी झंडी न मिलने से आयोजन टल गया है। प्रशासन पांच दिवसीय आयोजन करने जा रहा था, लेकिन लोकसभा चुनाव की वजह से इसे एक दिन तक सीमित कर दिया गया था। पहले आयोजन आईवीआरआई मैदान में होना था। बाद में इसे बरेली कॉलेज के मैदान पर कराया जाना तय हुआ था।

सात मार्च की तारीख निर्धारित की गई थी। इसमें 10,000 डमरू एक साथ बजाए जाने थे, ताकि विश्व रिकॉर्ड बन सके। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन हरी झंडी न मिलने पर इसे टाल दिया गया है। सीडीओ जग प्रवेश ने बताया कि अभी अगली तिथि तय नहीं है।

सीएम के हाथों डमरू चौक व महादेव पुल का होना था लोकार्पण
कुतुबखाना पर बने महादेव पुल और डेलापीर पर डमरू चौक का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री से कराने की तैयारी थी। इसके अलावा कुछ और योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी प्रस्तावित था। अफसर तैयारियों में जुटे थे, लेकिन मंगलवार दोपहर तक शासन से हरी झंडी न मिलने से आयोजन टल गया।

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *