JANTA KI PUKAR

आज दिनांक 20.04.2024 को वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय बरैली के मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ‘ ट्रांसजेंडर के मताधिकार एवम लोकतंत्र में सहभागिता’ विषय पर गोष्ठी का अयोजन किया गया।

गोष्ठी की मुख्य अतिथि ‘साकार’स्वमसेवी संस्थान की सह संस्थापक नितिका पंत ने जाति,धर्म, वर्ग, लिंग से ऊपर उठ कर मतदान करने की अपील की।

ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के लिए बनाई गई शांति संगम वेलफेयर सोसाइटी की वाइस प्रेसिडेंट गंगा ने सभी को लोकतंत्र का महत्व बताते हुए मतदान करने की अपील की तथा ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को मानवता के नजरिए से समान अधिकार मिलने की बात कही।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर मनीष राव ने सभी को मतदान का महत्व समझाते हुए सारे काम छोड़कर मतदान करने को प्रेरित किया और मतदान को लोकतंत्र का महान पर्व बताया।

इस अवसर पर डाक्टर हिमशिखा यादव के धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि ट्रांसजेंडर्स का भी मत देने का समान अधिकार का प्राविधान भारतीय संविधान में है।

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *