हजरतगंज साइबर क्राइम सेल द्वारा शिकायतकर्ता के खाते से फ्रॉडस्टर द्वारा ठगे गये 3,01,185.00 रूपये वापस कराए गए। शिकायतकर्ता के मोबाइल नम्बर पर खाते में आधार कार्ड एवं पैन कार्ड अपडेट करने के लिए एक लिंक आया था। शिकायतकर्ता ने लिंक ओपन कर केवाईसीअपडेट करने के दौरान साइबर अपराधियों द्वारा उनके खाते से 3,01,185.00 रुपये की ठगी की गई।