बरेली। खुलेआम फायरिंग और गुंडई करने के मामले में इज्जतनगर पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तमंचे और कारतूस बरामद किए है। सभी आरोपी इज्जतनगर, बिथरी चैनपुर, संभल के रहने वाले है। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। एक्स पर भी इस मामले की शिकायत की गई थी।
नूरी मस्जिद के पास तमंचे से की थी फायरिंग
सोमवार रात 8.30 बजे सड़क पर सरेआम नूरी मस्जिद के पास से तमंचे से फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी थी। पुलिस टीम ने इज्जतनगर के नूरी मस्जिद के पास रहने वाले आरिफ, परतापुर जीवन सहाय का रिजवान, नदीम, संभल के बहजोई का नितिन और बिथरी चैनपुर के विशाल को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि तमंचा उनके पास कहां से आया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई वेद सिंह, मुकेश कुमार, विनोद कुमार, सिपाही सुमित कुमार, सुरेन्द्र कुमार और दिनेश कुमार मौजूद रहे।