यूपी के आगरा और गाजियाबाद से झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। दरअसल, दोनों जगहों पर सोमवार रात सड़क हादसे हुए। इसमें 2 की मौत हो गई। मगर, हादसे के बाद हाईवे से गुजरने वाली एक गाड़ियां नहीं रुकीं। न किसी ने पुलिस को फोन कर घटना के बारे में बताया। बल्कि, पूरी रातभर गाड़ियां लाशों पर रौंदती रहीं।
मंगलवार सुबह आगरा एक्सप्रेस-वे से पुलिस ने फावड़े से खुरचकर लाश निकाली। शव के टुकड़े 10 मीटर चिपके थे। गाजियाबाद में सिर्फ अंगुली और कान बचे। जिन्हें देखकर लोगों को समझ आया कि ये किसी इंसान की लाश है। अब पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगा कि दोनों लाशें महिला की थीं या पुरुष कीं। वहीं, ये लोग कौन थे, हादसा कब हुआ? कैसे हुआ? आखिर घंटों कैसे गाड़ियां इन्हें रौंदती रही। ये सब जांच के बाद सामने आ सकेगा।
फावडे़ से बटोरने पडे़ टुकडे़
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया, ”टोल के आसपास पूछताछ में जानकारी करने पर पता चला कि 40 साल का एक मानसिक विक्षिप्त युवक घूमता था। ग्रामीण उसे खाने को देते थे। रात में सड़क पार करते समय किसी वाहन की चपेट में आ गया होगा। मरने वाले के बारे में जानकारी करने का प्रयास किया जा रहा है।