JANTA KI PUKAR

बदायूं में युवक ने इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर दी। इसमें डॉ. भीमराव आंबेडकर समेत जाटव समाज को अपशब्द कहे गए हैं। मामले की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससीएसटी व आईटी एक्स समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने वाले युवक का नाम ऐवरन सिंह बताया जा रहा है और वो सहसवान कोतवाली क्षेत्र के अल्लीपुर गांव का रहने वाला है। मुकदमे के मुताबिक आरोपी यादव जाति से है। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव कोट निवासी राय सिंह ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

इसके मुताबिक रायसिंह अपना मोबाइल चला रहे थे, इसी दौरान इंस्टाग्राम पर एक वीडियो आया, इसमें एक युवक जाटव समाज और बाबा साहेब को आपत्तिजनक शब्द कहते हुए गालीगलौज कर रहा है। मुकदमे में यह भी जिक्र है कि आरोपी की इस हरकत से पूरे समाज का अपमान हो रहा है।

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *