गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में कल 17 जनवरी को महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में अवकाश रहेगा। कुलपति प्रो. केपी सिंह के आदेश पर रजिस्ट्रार ने लिखित में अवकाश जारी किया है। यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों में भी अवकाश रहेगा। वहीं बरली में परिषदीय विद्यालय और अन्य स्कूलों में भी सरकारी छुट़्टी रहेगी। इससे पहले सोमवार व मंगलवार को जिलाधिकारी ने शीतलहर के चलते दो दिन की छुट्टी आगे बढ़ाईं।
सोमवार और मंगलवार को बंद रहे स्कूल
कोहरे और शीतलहर को देखते हुए बरेली में कक्षा 1 से 12 वीं तक के सभी स्कूलों में 15 व 16 जनवरी को अवकाश रहा। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने यह आदेश जारी किया। कल बुधवार को स्कूल खुलने थे, लेकिन सरकारी छुट़्टी के चलते स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय में अवकाश रहेगा।