बदायूँ : 16 जनवरी। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/ शुल्क प्रतिपूर्ति में छात्र/छात्राओं हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 18 जनवरी, 2024 तक निर्धारित की गयी है।
उन्होंने कहा है कि जनपद के समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थान अन्तिम तिथि 18 जनवरी 2024 तक दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु समस्त पात्र छात्र/छात्राओं का ऑनलाईन आवेदन कराना सुनिश्चित करें। कोई भी पात्र छात्र/छात्रा आवेदन करने से वंचित न रहे।