JANTA KI PUKAR

बदायूं सहसवान  ख़ानक़ाहे माहरेरा शरीफ शहज़ादे हुजू़र अमीन ए मिल्लत हज़रत अमान मियां साहब बरकाती अर्शी ऑटोमोबाइल्स एजेंसी पर पहुंचने पर उसके बाद शाहिद खान के आवास मोहल्ला शाहबाजपुर पहुंचने पर हिंदुस्तान

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव शाहिद खान सहित सैकड़ो लोगों ने हजरत अमान मियां बरकाती का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया इस उपरांत हजरत अमान मियां बरकाती ने एजेंसी पर दुआ की और उसके बाद शाहिद खान के आवास पर दुआ की गई लोगों से अपील करते हुए हजरत ने कहा कि अपने बच्चों को बेहतर तालीम दें अल्लाह की इबादत करें अच्छे काम करें और गलत कामों से दूर रहे
शाहिद खान

ने काफी जोरदार

स्वागत किया सबसे पहले अर्शी ऑटोमोबाइल हीरो एजेंसी तशरीफ़ लेकर आए थे उसके बाद शाहिद खान के आवास पर काफी जोश के साथ स्वागत किया इस मौके पर शज़ेब खान,अर्शी खान,कफील अहमद,शौकत अली,शमशाद बरकाती,राशिद बरकाती,सलीम अख्तर,माजिद,मौलाना तंजीब, सोहिल खान,असद चौधरी,शोएब खान,अबूतला,रिजवान,शारिक, आमिर अली, प्रमुख समाजसेवी काशिफ अली खान सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *