JANTA KI PUKAR

बदायूँ : 30 दिसम्बर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अर्न्तगत निःशुल्क 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण योजना में जनपद-बदायॅू के प्रजापति समाज के परम्परागत कारीगरों/स्वरोजगार में रूचि रखने वाले युवक/युवतियों को आधुनिक निःशुल्क 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण योजना में प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।
इस प्रशिक्षण योजना में आवेदको को माटीकला शिल्पकारी की आधुनिक विद्या का प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ ही मानदेय प्रदान किया जायेगा। 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण योजना में जिसमें माटीकला कामगारो/परम्परागत कारीगरों एवं आर्थिक रूप से अत्यन्त पिछडे, वी0पी0एल0 परिवार के सदस्यों को बरीयता दी जायेगी, ऐसे इच्छुक व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष कम न हो एंव 50 वर्ष से अधिक न हो। प्रजापति समाज के आवेदक अपना आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय-मो0-शहवाजपुर पुरानी चुॅगी बरेली रोड बदायॅू में 04 जनवरी 2024 की सायः 5ः00 बजें तक जमा कर सकते है।

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *