JANTA KI PUKAR

बदायूं सहसवान बताते चलें की बदायूं की ओर से आ रही डीसीएम UP13,BT 5031 जो बुलंदशहर जा रही थी

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

ने मारुति कार DL6 CT 3206 को टक्कर मार दी गनीमत रही कि कोई जानहानी नहीं हुई आपको बता दें कार चालक जो की मोहल्ला बजरिया सहसवान के रहने वाले हैं वो अपने खेत से वापस आ रहे थे जैसे ही गाड़ी कदम रसूल के पास पहुंची पीछे आई डीसीएम ने साइड से टक्कर मार दी जिससे उनकी गाड़ी में काफी नुकसान हो गया लेकिन गनीमत रही कि किसी की कोई चोट नहीं आई मौके पे तुरंत ही भीड़ इकट्ठी हो गई इसी बीच समाजसेवी परवेज अख्तर मोहल्ला पट्टी निवासी पहुंच गए उन्होंने समझा बुझाकर भीड़ को हटा दिया और रोड को सुचारू रूप से करा दिया फिलहाल खबर लिखे जाने तक

 

 

किसी ने कोई तेहरीर नहीं दी है।

 

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *