JANTA KI PUKAR

बदायूँ : 21 दिसम्बर। क्रीड़ाधिकारी अमित रिछारिया ने अवगत कराया है कि जिला खेल कार्यालय बदायूॅ में मानदेय पर तीरंदाजी प्रशिक्षक की आवश्यकता है। नियुक्ति हेतु अपना आवेदन दिनांक 30 दिसम्बर 2023 तक जिला खेल कार्यालय बदायूॅ में जमा कर सकते है।
उन्होंने बताया कि आवेदन में खिलाडी का नाम, शैक्षिक योग्यता (न्यूनतम स्नातक) के साथ-साथ प्रथम वरीयता-किसी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संघ/किसी भी खेल से सम्बन्धित संध से भारत की ओर से अन्तर्राष्टीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया हो, द्वितीय वरीयता-राष्ट्रीय खेल संघ के द्वारा सीनियर नैशनल चैम्पियनशिप में पदक विजेता अथवा खेलों इण्डिया गेम्स में पदक विजेता हो, तृतीय वरीयता- राष्ट्रीय ओॅलइण्यि विश्वविद्यालय में पदक विजेता हो तथा चतुर्थ वरीयता- राष्ट्रीय खेल संघ के द्वारा राज्य की तरफ से सीनियर नैशनल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग अथवा खेलों इण्डिया में प्रतिभाग किया हो, अंकित हो।

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *