बदायूँ : 25 अक्टूबर। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति व जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों से कहा कि समिति की बैठक व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याओं को जानने व उसके प्राथमिकता पर निस्तारण करने का एक अच्छा व महत्वपूर्ण पटल है। अधिकारी समस्याओं का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैंक अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने व योजनाओं के क्रियान्वन में सहयोग करने के लिए कहा।
डीएम मनोज कुमार ने बैठक के दौरान वर्ष 2022-23 के ऋण योजनाओं के ऐसे पांच लाभार्थियों जिनके लोन स्वीकृत हो गए हैं लेकिन अभी तक ऋण वितरण संबंधित बैंक द्वारा नहीं किया गया है से वार्ता की तथा बैंक अधिकारियों को तत्काल आवेदकों को ऋण वितरण करने के निर्देश दिए। वहीं निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा के उपरांत चार प्रकरणों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।
डीएम ने उद्यमी की मांग पर एसडीएम सदर को निर्देशित किया कि वह विमलाहरि ग्रींस के नाम से आवासीय कालोनी विकसित की जा रही है उसके बाउंड्री के सामने जो अतिक्रमण है वह समन्वय कर प्राथमिकता पर हटवाए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन से कहा कि वह नगर पंचायत उसावां के व्यापारियों की मांग पर बड़े हुए किराए को समन्वय कर नियमानुसार लागू करवाएं।
उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत जनपद बदायूं का भौतिक लक्ष्य 128 एवं वित्तीय लक्ष्य 248.32 लाख रुपए मार्जिन मनी हेतु प्राप्त हुआ है। कुल 95 आवेदन पत्र पर रुपए 174.73 लाख मार्जिन मनी के प्रेषित किए गए। बैंकों द्वारा 31 ऋण आवेदन पत्र पर रुपए 68.01 लाख मार्जिन मनी के प्रस्ताव स्वीकृति प्रदान की गई जोकि प्राप्त लक्ष्य का 27.39 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए जनपद बदायूं का भौतिक लक्ष्य 29 एवं वित्तीय लक्ष्य 87 लाख रुपए मार्जिन मनी हेतु प्राप्त हुआ है। कुल 43 आवेदन पत्र पर रुपए 76.88 लाख मार्जिन मनी के प्रेषित किए गए। बैंकों द्वारा 20 ऋण आवेदन पत्र रुपए 37.50 लाख मार्जिन मनी के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई जो की प्राप्त लक्ष्य का 43.10 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए भौतिक लक्ष्य 88 एवं वित्तीय लक्ष्य 255.20 लाख रुपए मार्जिन मनी हेतु प्राप्त हुआ है। कुल 207 आवेदन पत्र पर 557.17 लाख रुपए मार्जिन मनी के प्रेषित किए गए। बैंकों द्वारा 62 ऋण आवेदन पत्र रुपए 167.69 लाख मार्जिन मनी के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई जो की प्राप्त लक्ष्य का 65.70 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि बैंक स्तर पर इन तीनों योजनाओं में क्रमशः 58, 19 व 71 आवेदन पत्र अभी लंबित हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन वी0के0 सिंह नगर मजिस्ट्रेट रामजी लाल, एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, व्यापारियों व उद्यमियों में वीरेंद्र कुमार धींगड़ा, बलराम कुमार, सत्यपाल गुप्ता, शिव स्वरूप गुप्ता, सागर अरोड़ा, अमन मयंक शर्मा सहित अन्य उद्यमी, अधिकारी आदि उपस्थित रहे।