मण्डलायुक्त ने तेज गति से कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
बदायूँ : 19 दिसम्बर। मंडलायुक्त बरेली मंडल बरेली सौम्या अग्रवाल, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, जनपद शाहजहांपुर के विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस व जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मंगलवार को लोक लेखा समिति के अधिकारियों के साथ बिनावर पहुंचकर गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण एवं औद्योगिक गलियारा निर्माण का औचक रूप निरीक्षण किया। समिति ने कार्य की प्रगति को देखा एवं इन कार्यां में किए गए व्यय धनराशि के संबंध में जानकारी ली। मण्डलायुक्त निर्देश दिए कि कार्य तेज गति से कराया जाए जिससे कि समय से पूर्ण हो सके। कार्य में किसी भी प्रकार की शीतलता ना बरती जाए।
बता दें कि मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य जनपद में प्रगति पर है। सदर तहसील अन्तर्गत बिनावर क्षेत्र के पास गंगा एक्सप्रेस के समीप औद्योगिक गलियारा का यूपीडा द्वारा निर्माण कराया जा रहा है। औद्योगिक गलियारा से लोगों को रोजगार मिलेगा। जनपद में एक्सप्रेस-वे लगभग 92 किमी लंबाई का सदर, बिल्सी, बिसौली और दातागंज तहसील से गुजर रहा है। औद्योगिक गलियारा बनने से क्षेत्र का तीव्र गति से विकास होगा। औद्योगिक गलियारे में विभिन्न प्रकार उद्योग लगेंगे जिसका लाभ जनपद के लोगों को मिलेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल व जिला खनन अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।