बदायूं के पोस्टमार्टम कांड में एक और करतूत सामने आई है। मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि बहन के शव से आंखें निकालने के बाद बालों से ढक दिया गया था। उन्होंने जब बाल हटाए तो इसका पता चला। इसके बाद ही वे लोग शिकायत करने पहुंचे थे। बदायूं में महिला के शव से आंखें निकालने के मामले में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की एक और करतूत सामने आई है। आंखें निकाले जाने से खाली हुई जगह को पूजा की चोटी से ढक दिया गया था। यही नहीं, चोटी को घुमाकर पीछे की तरफ बांध भी दिया था, ताकि वह खुले नहीं। यह आरोप भाई राजकुमार ने पुलिस को दिए बयान में लगाया है।आंखें निकालने के मामले की जांच आगे बढ़ने के साथ ही रोजाना नई करतूतें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि मायके वालों को शव घर पहुंचने पर यह एक और करतूत पता चली। पहले परिवार वाले समझते रहे कि किसी तरह बाल चेहरे पर आ गए होंगे। बालों की वजह से उन्हें पूजा का चेहरा ठीक से दिखाई नहीं दे रहा था। मृतका के भाई राजकुमार के मुताबिक बॉडीबैग खोलकर जैसे ही बाल हटाना चाहा तो चोटी पीछे की ओर बंधी हुई थी। इसे खोलकर बाल हटाए तो दोनों आंखें न देखकर परिजन हैरान रह गए। इसी के बाद परिजन शिकायत करने के लिए डीएम कार्यालय पहुंचे। भाई राजकुमार का कहना है कि डॉक्टरों ने ही गड्ढों को छुपाने के लिए उन्हें बालों से ढका।