JANTA KI PUKAR

ठेकेदार ने रेलकर्मी के आवास का शौचालय ठीक कराया था। इसके बाद से उसका आना जाना था। एक दिन वह महिला को अकेला देख घर में घुस आया और छेड़खानी की। विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। बरेली में रेलवे के एक ठेकेदार की शर्मनाक करतूत सामने आई है। उसने रेलकर्मी के घर में घुसकर उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी कर दी। रेलकर्मी ने इज्जतनगर थाने में आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है।

इज्जतनगर रेलवे कॉलोनी निवासी रेलकर्मी ने बताया कि वह और उनका बेटा काम से बाहर गए थे। इसी वक्त प्रेमनगर निवासी ठेकेदार राजीव अग्रवाल घर आया और उनकी पत्नी के साथ छेड़खानी कर दी। विरोध किया तो उनकी पत्नी की पिटाई कर दी। इससे पत्नी के सिर और नाक में चोट आई है। आसपास के लोग एकत्र हो गए तब आरोपी भाग गया। इज्जतनगर थाने में राजीव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *