बरेली पुलिस ने गोदाम और फैक्ट्रियों से सरिया चोरी करने वाले गिरोह के दो युवकों को अरेस्ट किया है। दोनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि हम दिन मे गोदाम और फैक्ट्रियों की रेकी करते थे। जहां पर गार्ड नहीं मिलता था वहां रात में ताले तोड़कर चोरी करते। उसके बाद सरिया को बेच देते थे।
पुलिस ने रोका तो कहा खरीदकर लाए
एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अलीगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैनी मजार के पास से टेंपो के साथ दो युवकों को अरेस्ट किया है। पकड़े गए युवक छोटे उर्फ जाहिद और भूरे उर्फ शाह निवासी गांव गैनी थाना अलीगंज हैं। पुलिस ने 12.8 कुंतल सरिया बरामद किया है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। यह गिरोह अलग अलग स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है।