बदायूं 16 दिसंबर। जिलाधिकारी मनोज कुमार, उप जिलाधिकारी कल्पना जायसवाल बिसौली के समक्ष तहसील बिसौली परिसर में कंपोजिट विद्यालय हर्रायपुर के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसकी जिलाधिकारी ने सराहना की। उन्होंने विद्यालय के बच्चों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म एवं 6 माह से अधिक उम्र के बच्चों को अन्नप्राशन कराया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्वयं से तैयार किए गए स्कूल, बैग बल्ब आदि को देखा।