JANTA KI PUKAR

बदायूँ : 16 दिसम्बर।  गर्भवती माताओं, 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे की नई माताओं और 2-6 वर्ष की आयु के बच्चे की सामान्य माताओं के बीच पोषण,  स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के लिए हेलो डॉक्टर दीदी प्रोजेक्ट शुरू किया है। हेलो डॉक्टर दीदी प्रोजेक्ट का संचालन उत्तर प्रदेश के 4 जनपद गोंडा, जौनपुर, बरेली, और रायबरेली में शुरू हो चूका है। अब, यह प्रोजेक्ट बदायूँ, वाराणसी, और हमीरपुर, में शुरू हो रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत गर्भवती माताओं, 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे की नई माताओं और 2-6 वर्ष की आयु के बच्चे की सामान्य माताओं को स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता पर सामुदायिक बैठक कर के जागरूक किया जाएगा। हेलो डॉक्टर दीदी प्रोजेक्ट मोबाइल वॉयस आधारित सेवा है जिसके लिए गर्भवती महिलाओं, 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चे की माताओं को 07878781003 पर मिस्ड कॉल कर के उन्हें पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के बाद उन्हें उनकी सुविधानुसार साप्ताहिक आधार पर बच्चे के पोषण और स्वच्छता से संबंधित ऑडियो संदेश प्राप्त होंगे। 5वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पोषण और संक्रमण के बीच सीधा संबंध है। यदि बच्चा संक्रमण से पीड़ित है, तो वह निश्चित रूप से कुपोषण का शिकार होगा। इसलिए, यह प्रोजेक्ट पोषण और स्वच्छता के संदेशों पर केंद्रित है। आज बदायूँ जिले में मुख्य विकास अधिकारी श्री केशव कुमार की अध्यक्षता में हेलो डॉक्टर दीदी प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया। जिला लॉन्च कार्यक्रम में आई सी डी एस, पंचायतराज,शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी शामिल हुए थे। इसके अलावा, ग्रुप एम के राष्ट्रीय स्तर के अधिकारी, राज्य स्तर के अधिकारी और उनके फील्ड स्टाफ भी मौजुद थे। ग्रुप एम के श्रीमती ज्योति सिंह ने प्रोजेक्ट का विवरण प्रस्तुत किया। मुख्य विकास अधिकारी ने 07878781003 पर मिस्ड कॉल देकर औपचारिक तौर पर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने सभी अधिकारियों एवं फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं से इस मिस्ड कॉल नंबर का प्रचार-प्रसार करने का भी अनुरोध किया ताकि अधिक से अधिक संख्या में आई सी डी एस लाभार्थियों को इस निःशुल्क सेवा का लाभ मिल सके।

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *