बदायूं। सोमवार को जिले के पोस्टमार्टम हाउस पर एक नवविवाहित महिला के शव का पोस्टमार्टम होने के लिए आया जहाँ महिला के शव से पोस्टमार्टम होने के बाद उसके परिजनों को महिला के शव से आँखे गायब मिली ,जिसके बाद पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों द्वारा शव से आँखे गायब होने पर पोस्टमार्टम करने वाले स्टाफ सहित डॉक्टर पर मानव अंग तस्करी का आरोप लग रहा है इस संबंध परिजनों ने मामले की जाँच करने हेतु डीएम को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कारवाही करने की मांग की हैं। वहीं सीएमओ ने शिकायती पत्र मिलने की बात पुष्ट करते हुए जांच कार्यवाही करने को कहा है।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये जिलाधिकारी मनोजकुमार ने 3 सदस्य की समति गठित कर शीध्र जाॅंच करने के निर्देश दिये
परिवार ने लगाया पोस्टमार्टम करने वालों पर मानव अंग की तस्करी करने का आरोप
गौरतलब हो कि रविवार को जिले के थाना मुजरिया छेत्र अंतर्गत ग्राम रसूला निवासी नव विवाहिता पूजा 20 पत्नी जुगेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मोत हो गई थी जिसकी सूचना पर मायका पक्ष अलापुर थाना के ग्राम कुतरी निवासी परिजनों ने ससुराली पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया था। घटना के बाद एस. ओ मुजरिया रेनू सिंह न एवं सीओ चंद्र पाल सिंह ने महिला के शव को पोस्टर्मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया था। इसी शव की आँखे सोमवार को गायब मिलने से परिजनों में रोष एवं जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया हैं।