बदायूं सहसवान में प्रमोद इंटर कॉलेज के सामने नवनिर्मित ए०डी० कम्युनिकेशन का हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव व हीरो एजेंसी के डायरेक्टर शाहिद खान ने फीता काट कर किया उद्घाटन के मौके पर ए०डी० कम्युनिकेशन स्वामी असद ने फूल माला पहनकर शायद खान का जोरदार स्वागत किया इस दौरान ए०डी० कम्युनिकेशन स्वामी असद को सभी लोगों ने ढेर सारी बधाई दी इस मौके पर अनवर पठान, आफताब अहमद, असद, कामरान, तस्वीर, ज़ुबेर अहमद, आदि दर्जन लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद