बदायूँ : 05 दिसम्बर। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिला टास्क फोर्स (पोलियो)/जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने जनपद छः दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की तैयारी के सम्बंध मे चर्चा की गई। जनपद में 10 दिसंबर से शुरू हो रहे अभियान में 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। जनपद में 2311 बूथों पर पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि अच्छे ढंग से माइक्रो प्लान बना ले जिससे शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जा सके। विद्यालयों में जागरूक करने के लिए रैली निकल जाए।
डीएम ने निर्देश दिए कि बच्चों का नियमित टीकाकरण अच्छे ढंग से हो। टीकाकरण से कोई बच्चा वंचित न रहे। स्वास्थ्य विगाग द्वारा संस्थागत प्रसव बढ़ाने पर जोर दिया जाए। महिलाओं को गर्भवती पता चलते ही रजिस्ट्रेशन तथा आवश्यक जांच एवं दवाइयां उपलब्ध कराई जाए। जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत लाभार्थियों को समय से भुगतान किया जाए।
डीएम ने आयुष्मान कार्ड बनाने पर विशेष ध्यान दें तथा लोगों को योजना का लाभ भी मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सक मेहनत से कार्य करके लोगों को चिकित्सीय स्वास्थ्य सेवाएं अच्छे ढंग से उपलब्ध कराएं। चिकित्सालयों में रेन बसेरों की व्यवस्था चाक चौबंद रहे, और उनका नियमित निरीक्षण भी होता है।