JANTA KI PUKAR

बदायूँ : 04 दिसम्बर। पुरुष नसबंदी पखवाड़ा (21 नवम्बर 2023 से 04 दिसम्बर 2023) तक जनपद में मनाया गया। इसी क्रम में 04 पुरुष नसबंदी जिला चिकित्सालय बदायूँ में प्रख्यात डॉ0 एन0एस0 डसीला लखनऊ एवं कॉड टीम के द्वारा की गयी। 03 पुरुष नसबंदी सामु0स्वा0केंद्र जगत एवं 01 पुरुष नसबंदी सामु0स्वा0केंद्र म्याऊं द्वारा करायी गयी जिसमें सामु0स्वा0केंद्र जगत के बीसीपीएम श्री मानवेन्द्र सिंह  एवं सामु0स्वा0केंद्र म्याऊं की स्टाफनर्स शिवा सिहं ने प्रेरक के रुप में कार्य किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूं द्वारा लाभार्थियों एवं प्रेरकों को पुरुस्कृत किया गया। जनपद में सारथी वाहन का शुभारम्भ दिनांक-23.11.2023 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूँ  एवं मण्डलीय कार्यक्रम प्रबन्धक द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूँ से किया जा चुका है। जनपद स्तर पर 02 सारथी वाहन कुल 04 कार्य दिवस तक संचालित किये गये जो जनपदीय मुख्यालय क्षेत्र के साथ-साथ ऐसे स्थान जैसे जैसे अर्बन स्लम, झुग्गी झोपड़ी तथा अर्बन पुअर निवास करते हो में चलाये गये। इसी प्रकार ब्लाक स्तर पर कुल 03 सारथी वाहन 04 कार्यदिवस  हेतु संचालित किये गये। जिसके माध्यम से ब्लाक के समस्त राजस्व ग्रामों में प्रचार-प्रसार किया गया। सारथी वाहनों द्वारा नगरीय क्षेत्र में परिवार नियोजन संबंधी जानकारी एवं प्रचार-प्रसार किया गया। माइकिंग के माध्यम से परिवार नियोजन की समस्त विधियों एवं साधनों की जानकारी जन-जन तक सारथी वाहन द्वारा पहुंचायी। परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों की उपलब्धता निशुल्क सभी सामु0/प्रा0स्वा0केंद्रों पर रही। पुरुष नसबंदी पखवाड़ा (21 नवम्बर 2023 से 04 दिसम्बर 2023 ) तक लेप्रो के माध्यम से 213 एवं मिनी लैप के माध्यम से 72 महिला नसबंदी की गयी।
पुरुष नसबंदी के दौरान  डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूँ, डॉ0 अब्दुल सलाम नोडल अधिकारी परिवार नियोजन, श्री प्रियांशू चार्ल्स मण्डलीय क्वालिटी एसोशिएट यूपीटीएसयू, श्री नितेश कुमार मण्डलीय परिवार नियोजन एवं लाजिस्टिक प्रबन्धक, श्री संदीप उपाध्याय परिवार नियोजन विशेषज्ञ यूपीटीएसयू आदि उपस्थित रहे।

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *