JANTA KI PUKAR

बदायूंः 30 नवंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकासखंड सालारपुर के ग्राम पंचायत कुनार, विकासखंड उसावां के ग्राम पंचायत किसनी खेड़ा खाम, विकासखंड वजीरगंज के ग्राम पंचायत मनवा, विकासखंड म्याऊं के ग्राम पंचायत मुड़सेना खाम, विकासखंड समरेर के ग्राम पंचायत सिसैया गोसाई, विकासखंड अंबियापुर के ग्राम पंचायत पिण्डौल, विकासखंड जगत के रूखडा खौला, विकासखंड दातागंज के ग्राम गलोथी में एवं विकासखंड उझानी के ग्राम पंचायत अन्नी में जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा सिंह, जिलाधिकारी मनोज कुमार, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, जिला विकास अधिकारी श्वेतांग पाण्डेय, उ

प जिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद एवं संबंधित अधिकारी ने प्रतिनिधियों व ग्राम वासियों के साथ प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड सालारपुर के ग्राम पंचायत गुरूपुरी विनायक, विकासखंड उसावां के ग्राम पंचायत खेड़ा किसनी पुख्ता, विकासखंड वजीरगंज के ग्राम पंचायत हतरा, विकासखंड म्याऊं के ग्राम पंचायत बघौरा उर्फ गौसगंज, विकासखंड समरेर के ग्राम पंचायत नगरिया खुर्द, विकासखंड अंबियापुर के ग्राम पंचायत बबनौसी, विकासखंड जगत के उतरना एवं विकासखंड उझानी के ग्राम पंचायत बसन्त नगर तथा विकासखंड दातागंज के ग्राम रोहड़ी में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जन-जन पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा“ के अंतर्गत “मेरी कहानी, मेरी जुबानी“  के ज़रिए लाभार्थियों ने योजना से मिले लाभ से अपने जीवन में आए परिवर्तन एवं उन्नति का अनुभव सभी से साझा किया।

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *