बदायूं बताते चलें कि ज़िला शहर क़ाज़ी अतीफ मियां कादरी ने फीता काटकर किया उद्घाटन उसके बाद वज़ू खाने पर फातिया खानी हुई और मुल्क व शहर के अमन चैन के लिए दुआएं मांगी गई और तबर्रुक तक्सीम किया गया उन्होंने कहा यह बुझाने बन जाने से यहां आने वाले ज़ायरीनो को इसका फायदा होगा अबऔर भी आसानी से बाजू कर सकेंगे इस मौके पर छोटे सरकार के खादिम जनाब सैयद अशरफ अली पीरज़ादा, सैयद मज़र अली, मोहम्मद फारूक ,आदि मौजूद रहे है।