बदायूंः 29 नवम्बर। क्रीडाधिकारी ने अवगत कराया है कि जिला खेल कार्यालय बदायूं में कबड्डी-जूनियर बालक (20 वर्षीय) हेतु जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम जिला स्तर पर 04 दिसंबर 2023, मंडल स्तर पर 05 दिसंबर 2023 तथा राज्य स्तर पर 08 से 10 दिसंबर जौनपुर में होगा। इसकी पात्रता हेतु खिलाड़ियों का जन्म 31 दिसंबर 2023 को 20 वर्ष या उससे कम होना चाहिए, वजन 70 किलो या उससे कम होना चाहिए। इच्छुक खिलाड़ी अपने आधार की दो छायाप्रति साथ लाएं।