JANTA KI PUKAR
बदायूँ : 29 नवम्बर। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक विवेक जौहरी ने अवगत कराया है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 क (ज) में दी गई व्यवस्था अनुसार प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें। इसी के अंतर्गत उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने, तार्किक क्षमता ,कल्पनाशीलता उनमें वैज्ञानिक पद्धति के कार्य कलाप एवं वैज्ञानिक व्यक्तित्व विकसित करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसी के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब बदायूं द्वारा विगत 08 नवंबर 2023 को औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं शोध संस्थान शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत राजश्री मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट का भ्रमण कराया गया जिसमें जनपद के मेधावी विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था। 30 नवंबर 2023 एवं 25 दिसंबर 2023 को कक्षा 09 से 12 तक के विद्यार्थियों के मध्य विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा जबकि 04 दिसंबर 2023 को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बदायूं के सभागार में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी सुनिश्चित की गई है। उपरोक्त तीनों ही विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करें। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभी शिक्षण संस्थानों को पत्र द्वारा निर्देशित भी किया जा चुका है। इन प्रदर्शनियो में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों का चयन मंडल एवं प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों के लिए भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 30 नवम्बर को कार्यक्रम की मुख्य अथिति के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा सिंह होगी।

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *