बदायूं में कछला गंगाघाट से लौट रहा अधेड़ ट्राली से नीचे गिरकर उसी के पहिये से कुचल गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिवार वालों को सौंप दिया है। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
हादसा बिल्सी थाना क्षेत्र के सादपुर गांव के पास का है। इसी गांव में रहने वाले नेमसिंह (45) गांव वालों के साथ ट्रैक्टर में बैठकर कछला गए थे। वहां से लौटते वक्त सदरपुर गांव के पास ही अचानक स्पीड ब्रेक पर ट्राली उछली तो वह उछलकर ट्राली के पहिये के नीचे आ गिरे। इसी दौरान पहिया उन पर चढ़ गया। उनके साथ ही अवनेश नाम का व्यक्ति भी गिरा और वो भी पहिये की चपेट में आया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल में किया मृत घोषित
दोनों को गांव के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां डाक्टर ने नेमसिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि अवनेश का इलाज किया गया। बताया जाता है कि ट्रैक्टर गांव का ही युवक चला रहा था और उसी पर परिजनों ने लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।