बदायूं सहसवान बताते चलें कि थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने कोतवाली का चार्ज संभालते ही बाजार में फ्लैग मार्च किया था तथा व्यापारियों को सख्त हिदायत दी गई की कोई भी व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर सामान को नहीं रखें लेकिन उसके बावजूद भी व्यापारी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। जिसको लेकर आज थाना प्रभारी सौरभ सिंह के द्वारा समस्त स्टाफ को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया बता दें। जैसे ही व्यापारियों को पता चला की थाना प्रभारी द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। व्यापारियों में हड़कंप मच गया और अपने-अपने सामान को अनान-फनान में अंदर करने लगे जिसको देख थाना प्रभारी ने कहा कोई भी व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर अतिक्रमण नहीं करें अब तक तो मैंने प्यार के साथ समझाया है।आगे से अगर मुझे अतिक्रमण कोई भी व्यापारी करता हुआ दिखाई दिया तो उसका माल जप्त कर कानूनी कार्रवाई करना मेरी मजबूरी होगी।