JANTA KI PUKAR

दायूं में धार्मिकस्थलों पर लगाए लाउडस्पीकरों को अभियान चलाकर पुलिस ने उतरवाया। वहीं मानक से अधिक तेज आवाज में आराधना से लेकर इबादत करने वाले 63 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

एसएसपी डॉ. ओपी सिंह के निर्देश पर जिलेभर की पुलिस ने उन मंदिर-मस्जिदों पर छापामारी की। जहां शासन द्वारा जारी डेसिबल की गाइडलाइन को दरकिनार कर लाउडस्पीकर बजाए जा रहे थे। इस दौरान 167 धार्मिकस्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर चलते मिले। इन लाउडस्पीकर समेत अन्य ध्वनि विस्ता़रक यंत्रों को पुलिस ने जब्त कर लिया। वहीं 63 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी लिखा गया है।

1840 जगहों पर लगे हैं लाउडस्पीकर
पुलिस के मुताबिक जिलेभर में 1840 धार्मिकस्थल ऐसे हैं, जहां लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। इनमें से 81 लाउडस्पीकर पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। जबकि बाकी के लोगों को यह चेतावनी दी गई है कि ज्यादा तेज आवाज में लाउडस्पीकर चलता मिला तो कार्रवाई तय है।

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *