मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा ने सोमवा को जिले में ऑपरेशन लाउडस्पीकर की शुरुआत की। इस दौरान पुलिस ने पूरे जिले में अभियान चलाकर 34 धर्मस्थलों से लाउडस्पीकरों को उतरवा दिया। ये लाउडस्पीकर बिना अनुमति के लगाए गए थे। इसके अलावा धर्मस्थलों पर लगे 377 लाडस्पीकरों की ध्वनि पुलिस ने कम कराई है। SSP ने बिना अनुमति और तय मानकों से अधिक ध्वनि के लाउडस्पीकर यूज करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। सभी थाना प्रभारियों को ऐसे लाउडस्पीकर चिन्हित करके इन्हें इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुरादाबाद जिले में कुल 3138 धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जा रहा है। सोमवार को पुलिस की चेकिंग में 411 लाडस्पीकर मानक के विपरीत पाए गए।पुलिस ने 377 लाउस्पीकर की ध्वनि कम कराई है। इसके अलावा 34 लाउडस्पीकर को मौके पर ही उतार लिया गया। इन्हें इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ भी पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
एसएसपी ने सभी थानों प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वो अपने-अपने क्षेत्र में धार्मिक स्थलों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर यूज हो रहे लाउडस्पीकर की ध्वनि को समय-समय पर चेक करते रहें। मानक से अधिक ध्वनि होने पर तुरंत एक्शन लें। इसके अलावा ये भी चेक करें कि लाडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति ली गई है या नहीं।