कुंवरगांव। थाना क्षेत्र के गांव यूसुफनगर निवासी हरवंश सागर (32) की पंजाब के जालंधर में तलवारों से काटकर हत्या कर दी गई। रविवार को जब उनका शव गांव पहुंचा तो परिवार में चीख-पुकार मच गई। देर शाम उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। हरवंश सागर जालंधर में एक कबाड़े की दुकान पर काम करते थे। 12 नवंबर की रात अज्ञात लोगों ने उन पर सोते समय तलवारों से हमला कर दिया था। उन्हें जालंधर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 17 नवंबर को उनकी मौत हो गई। हरवंश की मौत से उनकी पत्नी रीना का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके तीन बेटी और एक बेटा है।