ज जहां कई राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग चल रही है तो वहीं बदायूं में समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव अपनी चुनावी तैयारी में पूरी तरह जुट गए हैं। पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने बदायूं में समाजवादी पार्टी की रीढ़ कहे जाने वाले स्व- बनवारी सिंह यादव के पैतृक गांव मानपुर में उनकी समाधी पर पुष्प अर्पित करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया।
दायूं के पूर्व सांसद एवं अखिलेश यादव के भाई धर्मेन्द्र यादव का बदायूं से लोकसभा चुनाव लडना लगभग तय माना जा रहा है। धर्मेन्द्र यादव ने आज एक जनसभा को संबोधित करते अपना चुनावी बिगुल फूंक दिया है। पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का चुनाव है क्योंकि बदायूं नेताजी की कर्मभूमि है और यहां से सैफई परिवार का गहरा रिश्ता है। आज पूरा देश मंहगाई व बेरोजगारी से परेशान है और देश में संवैधानिक संकट है इसलिए संविधान को बचाने के लिए इस बार सोच समझ कर वोट करें।
वहीं धर्मेन्द्र यादव ने इस दौरान मीडिया के सवालों के जबाब देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की चुनावी तैयारियां पूरी हैं और जनता का आशीर्वाद समाजवादियों के साथ है। वहीं इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा लगातार सनातन धर्म को लेकर बयानबाजी के सवाल पर धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि यह उनका निजी बयान है उनके इस बयान से समाजवादी पार्टी का कोई मतलब नही है । समाजवादी पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। वहीं इस दौरान बदायूं में मेडिकल कॉलेज को लेकर भी धर्मेन्द्र यादव चिंतित नजर आए और कहा कि अगर मानक पूरे न हुए तो मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द हो सकती है। इसलिए वह दो महीने पहले ही आगाह कर रहे हैं।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के सभी विधायक पूर्व विधायक मौजूद रहे।