JANTA KI PUKAR

बदायूँ : 16 नवम्बर। शेखूपुर चीनी मिल की वार्षिक सामान्य सभा की बैठक मिल के अतिथिगृह प्रागंण में प्रशासक/जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान सचिव/प्रधान प्रबन्धक द्वारा बैठक की सूची पढ़कर सुनाई गई, जिसमें गत् बैठक की कार्यवाही की पुष्टि करना। आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, लखनऊ, उत्तर प्रदेष द्वारा संषोधित उपविधियो का अनुमोदन। वित्तीय वर्ष-2023-24 हेतु तैयार किये गये कार्यकलापो का अनुमोदन। वित्तीय वर्ष-2019-20, 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 का अंकेक्षित तुलन-पत्र (बैलेन्स शीट) एवं आय-व्यय का अनुमोदन। वित्तीय वर्ष-2023-24 के संघ द्वारा स्वीकृत बजट का अनुमोदन शामिल है।


इन प्रस्तावो पर उपस्थित समस्त डेलीगेटो द्वारा सहमति/अनुमोदन प्रदान किया गया। साथ ही सर्व सम्मति से यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि वर्ष 1977 में स्थापित हुई इस 1250 टी0सी0डी0 क्षमता की पुरानी मिल, जो कि आज की परिस्थितियो में उपयुक्त नही है तथा अत्यन्त ही घाटे की मिल है, के स्थान पर एक नई 5000 टी0सी0डी0 क्षमता की चीनी मिल की स्थापना गन्ना कृषको के हित में कराई जाये । प्रशासक/जिलाधिकारी द्वारा पारित प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया तथा सचिव/प्रधान प्रबन्धक, चीनी मिल शेखूपुर को एवं जिला गन्ना अधिकारी, बदायूॅ को कड़े शब्दो में यह भी निर्देशित किया गया कि मिल का मरम्मत एवं रख-रखाव का कार्य सुदृढ़तापूर्वक कराया जाये तथा संचालन से पूर्व समस्त स्टेशनो का ट्रायल अवश्य किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये जिससे आगामी पेराई सत्र् 2023-24 का संचालन निर्वाध रूप से हो सके और गन्ना कृषको को किसी प्रकार की परेशानी न हो साथ ही आगामी पेराई सत्र् 2023-24 का शुभारम्भ दिनॉक-25-11-2023 को किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्रधान प्रबन्धक/सचिव द्वारा प्रशासक/जिलाधिकारी को आश्वस्त किया गया कि मिल का सीमित संशाधनो से सुदृढ़ संचालन किया जायेगा तथा निर्धारित तिथि 25-11-2023 से पूर्व समस्त स्टेशनो का ट्रायल कराकर पेराई कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा ।
अन्त में प्रशासक/जिलाधिकारी द्वारा आगामी पेराई सत्र 2023-24 की शुभ-कामनाये देते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की गई। इस अवसर पर मिल के डेलीगेटस, जिला गन्ना अधिकारी, ज्ये0गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना विकास परिषद, सचिव, सहकारी गन्ना विकास समिति लि0, बदायूॅ एवं प्रधान प्रबन्धक/ सचिव, चीनी मिल-शेखूपुर तथा मिल के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

By PAKHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *