बरेली। बिशारतगंज में अखा रेलवे क्रॉसिंग के पास सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में एक कार सड़क किनारे तालाब में पलट गई। ग्रामीण कार सवारों को बचाने के लिए तालाब में कूद गए। उन्होंने कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला। गनीमत रही किसी के गंभीर चोट नहीं आई।
हादसा देख तालाब में कूद पड़े लोग
भमोरा क्षेत्र के गांव राजूपुर निवासी अमित कुमार सिंह ने बताया कि उनकी अखा गांव में ससुराल है। वह अपनी पत्नी सीमा देवी, बेटे राम, बेटी परी व अपने भाई सुमित, उनकी पत्नी अनुराधा व बेटे अंश और वंश के साथ अखा गांव जा रहे थे। कार सुमित चल रहे थे। रेलवे क्रॉसिंग पार करते ही सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे तालाब में पलट गई। हादसा देख आसपास मौजूद लोग बचाने के लिए तालाब में कूद पड़े।
इसी तालाब में पलटा था ट्रक, कंडक्टर की हुई थी मौत
कार में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकला। इस घटना से पूरा परिवार सहम गया। उन्होंने ग्रामीणों का आभार जताया। ग्रामीणों ने बताया कि नौ जुलाई को इसी तालाब में गाजियाबाद से मुर्गी दाना लेकर गुवाहाटी जा रहा ट्रक पलट गया था। उस हादसे में ट्रक के कंडक्टर अनवर की मौत हो गई थी।