बरेली। एक बदमाश ने मेडिकल संचालक से रंगदारी मांगी। रुपये न देने पर मेडिकल बंद कराकर हमला कर दिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। दिव्यांग संचालक ने आरोपी के खिलाफ बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
बारादरी के एजाजनगर गौटिया का मामला
बारादरी एजाजनगर गौटिया निवासी इस्लाम नवी ने बताया कि वह दिव्यांग है। कादरी मस्जिद के पास मेडिकल स्टोर चलाते है। मोहल्ले का बदमाश आरिफ अली गद्दी अक्सर मारपीट करता रहता है। तमंचा दिखाकर लोगों से वसूली करता है। किसी के पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी और तोड़फोड़ करता है। पिछले तीन माह से उसने परेशान कर रखा है। आरोपी 15 अगस्त की रात 10 बजे धमकी देकर गया।
पहले धमकी दी फिर बंद करा दिया मेडिकल स्टोर
इसके बाद 17 अक्टूबर की रात 9:55 बजे आकर मेडिकल बंद करा दिया। बीते शुक्रवार को रंगदारी मांगी न देने की वजह से गाली गलौज और तोड़फोड़ की। इसका सीसीटीवी और मोबाइल रिकार्डिंग उनके पास मौजूद है। सोमवार शाम सात बजे उसने ईंट से हमला किया। गनीमत रही कि वह बाल बाल बचे और ईंट टेबल पर लगने से मेज का शीशा टूट गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।