जिलाधिकारी महोदय, बदायूँ के निर्देश के अनुपालन में आज दिनाॅक 09.11.2023 को आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज त्यौहार के दृष्टिगत सहायक आयुक्त (खाद्य)- सी0एल0 यादव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन की टीम द्वारा बिल्सी स्थित मनोज किराना स्टोर से चीनी से निर्मित खिलौने का नमूना एंव अमित किराना स्टोर सुकटिया रोड बिल्सी से सरसों का तेल एंव घी का नमूना वास्ते जाॅच हेतु संग्रहित किया गया।
इस प्रकार कुल 03 नमूने वास्ते जाॅच हेतु संग्रहित कर प्रयोगशाला भेजे जा रहे है। जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य) सी0एल0 यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डी0के शुक्ल एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण शहाबुद्दीन, भूपेन्द्र सिंह, देवकान्त, सत्येन्द्र सिंह तोमर, राजीव कुमार, एतीस कुमार, माता शंकर बिन्द एवं शम्भू दयाल मौजूद रहे।