बदायूँ : 08 नवम्बर। जिलाधिकारी मनोज कुमार के निर्देशों के अनुपालन में बुधवार को आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज त्यौहार के दृष्टिगत सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय सी0एल0 यादव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन की टीम द्वारा स्थान-नई बस्ती लोची नगला बदायूॅ, स्थित शरद गुप्ता उर्फ मोनू पुत्र राधेश्याम के प्रतिष्ठान/गोदाम से बिक्री हेतु भण्डारित छेना मिठाई, लौंज, मिल्क केक एंव सोहन पापड़ी का एक-एक नमूना वास्ते जॉच हेतु संग्रहित किया गया
तथा शेष मिठाईयों को जो मानव उपभोग हेतु उपयुक्त नहीं थी को नष्ट करा दिया गया (जो लगभग 1160 कि0ग्रा0 है जिसका अनुमानित मूल्य लगभग रूपया 1 लाख 35 हजार है) तत्पश्चात् बदायूॅ स्थित हब्बू हलवाई के प्रतिष्ठान से खोया का नमूना, बालाजी स्वीट्स, बस अड्डा से पेड़ा का नमूना, एम0एस0 गोगाजी रेस्टोरेन्ट, बस अड्डा से लौंज का नमूना, इन्तजार बेकरी, कबूलपुरा से वनस्पति का नमूना, भारत कन्फेक्शनरी बदायूॅ से सोहनपापड़ी, का नमूना एवं ओरछी स्थित आसिफ से सरसों का तेल, का नमूना तथा शेष 138 लीटर सरसों तेल जिसका अनुमानित लगभग मूल्य 17,000/- रूपया है सीज किया गया।
इस प्रकार कुल 10 नमूने वास्ते जॉच हेतु संग्रहित कर प्रयोगशाला भेजे जा रहे है। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय श्री सी0एल0 यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डी0के शुक्ल एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण शहाबुद्दीन, भूपेन्द्र सिंह, देवकान्त, सत्येन्द्र सिंह तोमर, राजीव कुमार, एतीस कुमार, माता शंकर बिन्द, शम्भू दयाल एवं जितेन्द्र कुमार मौजूद रहे।