विकलांग महिला को सी०ओ०बिल्सी ने दी ट्राई साइकिल महिला के चेहरे पर छाई खुशी
बदायूं सहसवान बताते चलें बिल्सी पुलिस क्षेत्राधिकार चंद्रपाल सिंह ने सहसवान पहुंचकर काशीराम आवास में रह रही सरोज मिश्रा जो कि विकलांग है को सी०ओ० बिल्सी ने बैटरी से चलने वाली ट्राई साइकिल भेंट की जिस पाकर महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा आपको बता दें कि जब सी०ओ० सीपी सिंह सहसवान में तैनात थे तब सरोज मिश्रा उनके आवास पर माता जी के पास जाया करती थी उन्होंने माता जी से कहा था कि मुझे बैटरी वाली साइकिल मिल जाए अब मुझसे हाथ से चलने वाली साइकिल नहीं चलाई जाती उनकी यह बात माताजी ने अपने बेटे सी०ओ० को बताई उन्होंने कहा कि मैं इन्हें जरूर साइकिल लाकर दूंगा उसके बाद उनका ट्रांसफर बिल्सी को हो गया लेकिन उनको यह बात याद रही और उन्होंने बिल्सी से आकर आज उन्हें ट्राई साइकिल भेंट की बैटरी वाली ट्राई साइकिल पाकर सरोज मिश्रा का खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने उनको को ढेर सारी दुआएं दी वैसे भी समय-समय पर सी०ओ० सी पी सिंह गरीबों की मदद करके बुजुर्गों का सहारा बन के हर वक्त दुआएं लेते रहते हैं और चर्चा में बने रहते हैं उनके इन कार्यों को देखकर लोग उन्हें गरीबों के मसीहा के नाम से पहचानते हैं।